नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना एक और सर्जिकल स्ट्राइक की है। बीती रात करीब 3.30 बजे भारतीय सेना के 12 लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान सीमा में प्रवेश किया और 1000 किलो बम गिराए, जिससे जैश का मुख्यालय तहस-नहस हो गया। 200 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
भारतीय सेना ने मिराज 2000 फाइटर जेट से इस हमले को अंजाम दिया है। जो आतंकी कैंप तबाह हुए हैं, वह जैश का हैं। पाकिस्तान की ओर से भी भारतीय सेना की इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पाकिस्तान को जब तक भनक लगती और उसके लड़ाकू विमान कोई एक्शन लेते, भारतीय सेना अपना काम करके लौट चुकी थी।
- मिशन में भारत ने अपने 12 मिजाज फाइटर जेट का इस्तेमाल किया, जिन्होंने मिलकर करीब 1000 किलो बम गिराए।
इस बीच पाकिस्तानी सेना ने भी आरोप लगा दिया है कि भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है।
- पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया कि 'भारतीय वायु सेना के विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करते हुए मुजफ्फराबाद सेक्टर में घुस आए।
LOC पार जैश के बड़े आतंकी कैंप को किया तबाह-
26 फरवरी की सुबह 03:30 बजे मिराज 2000 भारतीय लड़ाकू जेट विमानों के एक ग्रुप ने एलओसी के पार एक बड़े आतंकवादी कैंप पर हमला किया और इसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। सूत्रों के मुताबिक एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए गए। सूत्रों के मुताबिक 12 मिराज 2000 जेट्स इस ऑपरेशन में शामिल थे। जिन्होंने एलओसी के पार 1000 किलो के बम आतंकी कैंपों पर गिराए और उन्हें पूरी तरह तबाह कर दिया। पाकिस्तान ने मान लिया है कि LOC पर भारतीय विमान मौजूद थे। इस कार्रवाई पर पाकिस्तानी सेना ने भी मुहर लगा दी है। भारतीय वायुसेना की तरफ से पीओके के बालाकोट में ये बमबारी की गई है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के आत्मघाती हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।