छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले के जुन्नारदेव क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की रात एसबीआई के तीन एटीएम बूथ से चोर करीब 66 लाख रुपए चुरा ले गए। वहीं बैतूल जिले के बगडोना में एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ।
जुन्नारदेव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जुन्नारदेव में एसबीआई शाखा में लगे एटीएम, जायसवाल मार्केट में स्थित एटीएम और करीबी कस्बे गुढ़ी अंबाड़ा में स्थित एटीएम बूथ में यह चोरी हुई। अज्ञात नकाबपोश चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने एटीएम में घुसते ही सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। जिससे वारदात रिकार्ड नहीं हुई। जुन्नारदेव के दोनों एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें रखी राशि ले उड़े। वहीं गुढ़ी अंबाड़ा के एटीएम को तोड़कर राशि निकाली।
गुरुवार की सुबह चोरी की सूचना मिलते ही एसडीओपी एसके सिंह, थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बाद में एडिशनल एसपी शशांक गर्ग ने भी मौका मुआयना किया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 66 लाख रुपए चोरी होना बताए हैं।
अब पुलिस एटीएम में राशि डालने वाली कंपनी और बैंक के रिकार्ड से चोरी गई वास्तविक राशि का पता लगा रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, ताकि कोई सुराग मिले। फिलहाल अज्ञात आरोपितों पर चोरी का केस दर्ज किया है। इसके अलावा बैतूल जिले के बगडोना में भी एटीएम में चोरी का प्रयास हुआ है।
संगठित गिरोह का हाथ-
इस वारदात में संगठित गिरोह का हाथ नजर आ रहा है। साथ ही स्थानीय स्तर पर भी मदद मिली होगी। मामले की जांच की जा रही है।
मनोज राय, एसपी छिंदवाड़ा