शिवपुरी। कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं जनता के दिल मे पुलिस की छवि सुधारने के लिए जिले के पुलिस अधीक्षक श्री राजेश चंदेल एक के बाद एक सख्त कदम उठा रहे हैं।
पिछले एक सप्ताह में तीन टीआई हटाने के बाद आज शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने जिले के थानों में बड़ी सर्जरी करते हुए 4 निरीक्षक एवं 29 उप निरीक्षकों के एकसाथ तबादले कर पुलिस विभाग में सनसनी मचा दी है।
आपको बता दें कि पिछले 6 दिनों में पुलिस व्यवस्था में लगातार सुधार करने का प्रयास कर रहे एसपी राजेश चंदेल द्वारा कोलारस टीआई रहे सुरेंद्र सिकरवार को निलंबित करने के बाद खनियाधाना टीआई सुधीर कुशवाहा और कल भौंती टीआई दिलीप पांडे को लाइन हाजिर कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए है। श्री चंदेल द्वारा आज बड़े स्तर पर टीआई और उप निरीक्षकों के तबादले कर जिले में कानून व्यवस्था को एक नया रूप देने का बड़ा प्रयास किया गया है।