Breaking

Thursday, August 29, 2019

रानू मंडल इस जाने-माने ACTOR के घर करती थीं झाड़ू-पोछा, चाहते तो सालों पहले बन गई होती SUPER STAR

मुम्बई। (महाराष्ट्र) रानू मंडल इस एक्टर के घर करती थीं झाड़ू-पोछा, पहचानते टैलेंट तो सालों पहले बन गई होती स्टार
रेलवे स्टेशन के कोने में गूंजती वो जादुई आवाज आप सभी ने अब सुन ही ली होगी. इस आवाज को सोशल मीडिया ने ऐसी पहचान दिलाई कि आज इस आवाज की मालकिन स्टार बन चुकी हैं. उसके चर्चे चारों तरफ हैं और अब तो वो बॉलीवुड में बतौर प्लेबैक सिंगर के तौर पर डेब्यू भी कर चुकी हैं. ये आवाज रानू मंडल की है. रानू ने यूं तो ढेरों इंटरव्यूज दिए हैं लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में बताया है. इस कनेक्शन को जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. उस वक्त तो शायद रानू को भी अंदाजा नहीं था कि वो इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी.
रानू ने अपनी लगभग 1 दशक की जिंदगी गरीबी के हालातों में गुजारी है लेकिन वो कहते हैं ना कि हुनर कभी छुपता नहीं है. आखिरकार आज लोग उनकी आवाज को पहचान चुके हैं. रानू ने नवभारत टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के घर काम किया करती थीं.
रानू मंडल करती थीं घर का सारा काम:-
इस बॉलीवुड परिवार की केयर टेकर थीं रानू
रानू ने इस इंटरव्यू में बताया कि उन्हें जाने-माने अभिनेता फिरोज खान के घर में नौकरी मिली थी. रानू फिरोज खान के घर में ही रहा करती थीं. वो उनके घर पर खाना बनाती थीं, झाड़ू-पोंछा करती थीं. रानू ने बताया कि इन सभी कामों के अलावा वो फिरोज खान, उनके बेटे फरदीन खान और भाई संजय खान का भी ध्यान रखती थीं. उनकी जरूरत की चीजों, खाने पीने और सोने जैसे कामों का भी वो  ध्यान रखती थीं.