Breaking

Friday, August 30, 2019

अवैध हथियार-स्मैक के रैकेट को निपटाने पुलिस इंटरस्टेट ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाएगी- आईजी राजाबाबू

ग्वालियर. अवैध हथियार और स्मैक के रैकेट को निपटाने के लिए पुलिस इंटरस्टेट ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाएगी। पुलिस के रड़ार पर स्मैक और अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अपराधी है इसके अलावा फरार वांटेड अपराधियों की लिस्ट भी पुलिस ने आपस में एक्सचेंज की है।
पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में बैठक की:-
अपराधों के निकाल में समन्वय के लिए ग्वालियर चंबल पुलिस ने सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से पुलिस कंट्रोल रूम ग्वालियर में बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से आईजी राजाबाबू सिंह, चंबल आईजी डीजी गुप्ता, एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन, एसपी भिंड रूडोल्फ एलवरिस एवं आसपास के जिलो के पुलिस कप्तान मौजूद रहे।
अवैध हथियार व स्मैक की तस्करी बड़ी मात्रा में हो रही:-
बैठक में अवैध हथियार और स्मैक को लेकर समन्वय स्थापित कर के कार्रवाई करना तय हुआ। इसमें बताया गया कि कोटा राजस्थान और गुना से अवैध हथियार व स्मैक की तस्करी बड़ी मात्रा में हो रही है। इस पर सख्ती से कार्रवाई करना तय हुई इसके बाद फरार वारंटी और वांटेड बदमाशों के बारे में लिस्ट एक दूसरे को सौंपी। इसमें यह तय हुआ कि यदि कोई ग्वालियर चंबल का कोई अपराधी पकड़ा जाता है तो पहले यहां की पुलिस को सूचित कराया जाएं जिससे उसकी डीटेल शेयर की जा सके। चर्चा के दौरान पंकज सिकरवार की हत्या के आरोपी राघवेन्द्र और तारे सिंह की बांदा में सुनियोजित गिरफ्तार पर ऐतराज ग्वालियर पुलिस ने किया उन्होंने कहा कि इससे केस पर प्रभाव पड़ता है। बांदा पुलिस एक बार ग्वालियर पुलिस से क्रॉस चेक कर सकती थी।
इस एजेंडे पर हुई चर्चा:-
प्रत्येक एसपी कार्यालय में अंर्तराज्यीय समन्वय के लिये एक स्थाई प्रदेश के आसपास जिलों के बीच ‘‘अंर्तराज्यीय समन्वय सेल’’ बनाया जायेगा।
ग्वालियर चम्बल संभाग के की सीमाओं सटे पुलिस अधीक्षकों के बीच ‘‘अंर्तराज्यीय समन्वय समहू’’ के नाम से व्हाट्सग्रुप बनाया जायेगा आपसी तालमेल से जानकारियों का आदान प्रदान किया जायेगा। जिसमें अज्ञात शवों, मादक पदार्थो के तस्कारों की जानकारी, गुमशुदा व्यक्ति/अपहृत लड़कियों, जेल में बन्द कैदियों की जानकारी, स्थाई वांरट (यदि गिरफ्तार व्यक्ति दूसरे राज्य का है तो गिरफ्तार व्यक्तियों की जानकारी), फरार अपराधियों पर पुरस्कार घोषणा की सूचना, एटीएम क्लोनिंग धोखाधड़ी के मामलों की जानकारी का आदान प्रदान, अवैघ हथियारों की बरामदगी, एलिबिशन निरोध के संबंध में जानकारी।
अवैध उत्खनन और उसके ट्रांसपोर्टेशन की जांच के लिये संयुक्त गश्ती दल और संयुक्त जांच चौकियां बनाई जायेगी। बड़े मेला (हाट) और व्हीआईपी यात्राओं के बीच आपसी सामंजस्य और सूचनाओं का आदान प्रदान। डीएसपी और एसएचओ स्तर पर प्रत्येक माह समन्वय के लिये बैठकों का आयोजन होगा। ग्वालियर चंबल संभाग की सीमाओं पुलिस स्टेशन और ओपीएस वायरलेस सेट एक ही (फ्रीक्वेंसी) आवृत्ति पर काम करें। एसपी श्योपुर द्वारा नदी वोट पैट्रलिंग, खिरकई मवेशी उठाने को शामिल करने के संबंध, सीमा पर आवाजाही डकैत बैजनाथ सिंह गुर्जर और सदस्यों की जांच का प्रस्ताव रखा।