फर्रुखाबाद/यूपी। में एक सीरियल रेपिस्ट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला फर्रुखाबाद जिले का है. फर्रुखाबाद में एक मासूम से कुकर्म के बाद हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान उसने जा खुलासे किए वह सुन पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई. आरोपी आसिफ ने बताया कि 6 मासूम बच्चों के साथ कुकर्म कर चुका है. पुलिस ने आरोपी आसिफ के खिलाफ हत्या एवं अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
छोटा मंगलपुरा में एक 10 वर्षीय बच्चा 20 सितंबर को घर से निकला था लेकिन बाद में लापता हो गया. बाद में उसका शव पास के ही एक कुएं में मिला. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कारण गला दबाकर हत्या किया जाना पाया गया था. हालांकि कुकर्म की आशंका को लेकर स्लाइड बनाई गई थी.
छोटे बच्चे-बच्चियों को बनाता था शिकार:-
पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा करने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया था. आरोपी को पकड़ने के बाद खुलासा हुआ कि आसिफ छोटे बच्चे-बच्चियों को ही अपनी हवस का शिकार बनाता था. उनके साथ कुकर्म व दुष्कर्म करने के बाद ही उसकी सनक पूरी होती थी.
कुकर्म के बाद शव को कुएं में फेंक दिया:-
एसपी ने बताया कि 20 सितंबर को आरोपी आसिफ बकरी तलाशने के बहाने उजैर को अपने साथ ले गया था. इसके बाद सुनसान जगह पर उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास किया. जब मृतक ने उसकी शिकायत परिजनों से करने की बात कही तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और हाथ बांधकर शव को कुएं में फेंक दिया. वहीं पुलिस पूछताछ में मोहल्ले की एक छह वर्षीय बच्ची ने बताया कि आसिफ ने एक माह पहले उसे अपने पास बुलाकर उसके साथ गंदी हरकत की थी, जब उसने विरोध किया था तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौज की थी.