ग्वालियर. पीरियड फिल्मों का दौर चल रहा है. ये फिल्में अक्सर कट्टर संगठनों की धमकियों को लेकर चर्चा में आ जाती हैं. कुछ ऐसा ही यशराज फिल्म्स (Yashraj Films) के बैनर तले पृथ्वीराज चौहान (Prithviraj Chouhan) पर बन रही फिल्म के साथ हो रहा है. इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लीड रोल निभा रहे हैं. ऐसे में अक्षय को पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने तथ्यों को तोड़ने मरोड़ने को लेकर चेताया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में भ्रामक तथ्य जोड़े गए तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा होने पर उन्होंने इसका विरोध करने की चेतावनी दी है.
मलखान सिंह की चेतावनी...
ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बन रही फिल्म पृथ्वीराज चौहान को पहले करणी सेना ने धमकी दी थी. अब पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने इस फिल्म को लेकर अक्षय कुमार को चेताया है. किसी जमाने में बीहड़ में खौफ का पर्याय रहे मलखान का कहना है कि फिल्मकार पैसा कमाने के चक्कर में तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर पेश करते हैं. ऐसे में इतिहास के साथ खिलवाड़ होता है. लिहाजा उन्होंने अक्षय कुमार को चेताया है.
मलखान का कहना है कि पृथ्वीराज चौहान को लेकर देशभर में गहरी आस्था और सम्मान है. उनको लेकर फिल्म में भ्रामक तथ्य जोड़े गए तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मलखान ने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो वो सड़क से लेकर कानून के रास्ते विरोध और संघर्ष करेंगे. गौरतलब है कि यशराज बैनर के तले फिल्म पृथ्वीराज चौहान का भव्य निर्माण चल रहा है. साल 2020 में दीपावली पर ये फिल्म रिलीज होगी. इसमें अक्षय कुमार पृथ्वीराज चौहान का किरदार अदा कर रहे हैं.
खौफ का दूसरा नाम थे मलखान दद्दा:-
मलखान सिंह मूलत: भिंड जिले के रहने वाले हैं. 1970 के दशक में मलखान सिंह को खौफ का दूसरा नाम माना जाता था. उस दौर में मलखान सिंह एमपी, यूपी और राजस्थान में पुलिस के लिए चुनौती बने हुए थे. दर्जनों मुठभेड़ के बाद भी पुलिस मलखान सिंह का एनकाउंटर कर पाई और न ही उन्हें पकड़ ही सकी. 1982 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के सामने मलखान ने अपनी गैंग के साथ आत्मसमर्पण किया था. उस दौरान मलखान पर हत्या और अपहरण के कई मामले दर्ज थे. समर्पण के बाद कुछ समय जेल में रहे मलखान सिंह अब सामाजिक जीवन बिता रहे हैं.