ग्वालियर। शहर के अचलेश्वर महादेव मंदिर के पास होटल विक्टोरिया विंटेज होटल में रविवार दोपहर आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत होटल को खाली करवाया गया। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। आग में दो लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल था। बताया जा रहा है कि आग नीचे से लगी और होटल के ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई थी। यह होटल शहर के एक मॉल के पास ही है। जैसे ही आग की सूचना मॉल के अंदर लोगों को लगी तो वे भी बाहर निकल आए थे। घटनास्थल के आस-पास भीड़ जमा हो गई थी।
विक्टोरिया विंटेज होटल में आग कैसे लगी यह जांच के बाद ही पता लग सकेगा। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है। कुछ दिनों पहले इंदौर की गोल्डन गेट होटल में आग लगी थी। जिसमें पूरी होटल जलकर खाक हो गई थी। उस हादसे में भी बड़ी मुश्किल से अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया था।