मुरैना.चंबल में फिर डकैत दस्तक दे रहे हैं. 25 हजार का इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर और उसका गिरोह मुरैना में दहशत फैला रहा है. गिरोह गांव वालों से वसूली तो कर ही रहा है, उनकी बहू-बेटियों को बुरी नीयत से भी देख रहा है. मुरैना के एक गांव में गुड्डा गिरोह आ धमका और बहू-बेटियां उठाने की धमकी दे गया. गांव वाले परेशान हैं कि वो जाएं तो जाएं कहां.
गांव वालों ने खबर दी तो पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया:-
दहशत में हैं गांववाले-मुरैना में एसपी की जन सुनवाई थी. मुरैना के आदिवासी बाहुल्य धोबिनी गांव के करीब सौ लोग इस जन सुनवाई में पहुंचे. ये लोग बिजली-पानी की शिकायत लेकर नहीं आए थे बल्कि डरे हुए थे. उनकी आंखों में डकैतों की दहशत थी. गांव वालों का कहना है कि गुड्डा गुर्जर और उसका गिरोह आया था. वो हर घर से 500 रुपए वसूल ले गया. और अब उनकी बेटियां मांग रहे हैं. ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे गए हैं.
चंबल के बीहड़ और घाटी डकैतों के आतंक से जैसे-तैसे शांत हुई थी कि अब फिर इस नये गिरोह ने दस्तक दे दी है. पहाड़गढ़ इलाके के इस आदिवासी गांव में डकैतों की आमद से खुद पुलिस-प्रशासन के कान खड़े हो गए हैं. वो इस गिरोह के ख़ात्मे के लिए रणनीति बना रही है.