शिवपुरी ब्यूरो। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए उन्हें विदित हुआ कि शहर के सबसे व्यस्ततम कोर्ट रोड़ पर स्कूली बच्चों सुबह के समय स्कूल जाते समय थोक फल मंडी के कारण यातायात जबर्दस्त तरीके से बाधित होता हैं। इसके कारण स्कूली बच्चे, अभिभावक, के साथ-साथ वहां से निकलने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। अतः उन्होंने यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव को निर्देशित किया कि इस समस्या का समाधान सुनिश्चित करें। इसी क्रम में यातायात प्रभारी सूबेदार रणवीर यादव ने ठंडी सड़क पर अस्थाई रूप से फल मंडी लगाने का प्रस्ताव दिया और पुलिस अधीक्षक महोदय ने उसका परिक्षण करके अनुमति दी। साथ ही कहा कि कोर्ट रोड़ पर लगने वाली फल मंडी को तत्काल अनियंत्रित स्थानांतरित किया जाए जिससे फल व्यापारियों को भी कोई परेशानी न हो और यातायात में राहगीरों को भी। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश को तत्काल अमल में लेते हुए श्री यादव ने फल व्यापारियों के साथ बीते रोज यातायात थाने पर बैठक आयोजित कर सभी को समझा कर ठंडी सड़क पर फल मंडी लगाने के निर्देश दिए और आज सुबह कोर्ट पर पहुंचकर पिछले बीस साल से बीच रोड़ पर लगने वाली फल मंडी के व्यापारियों को अस्थाई रूप से ठंडी सड़क पर जगह दी और अपनी दुकानें लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी व्यापारियों ने अपनी दुकानें आज ठंडी सड़क पर लगाई। कोर्ट रोड़ पर लगने वाले जाम की स्थिति में भी सुधार हो गया और फल व्यापारियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। इस सराहनीय कार्य के लिए व्यापारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल सहित यातायात प्रभारी को धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।