करैरा (शिवपुरी):- लॉयंस क्लब करैरा द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय आईटीबीपी करैरा पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सेवा निवृत्त शिक्षक नन्हे खान को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव , लॉयन ज्योति अग्रवाल,पत्रकार युगल शर्मा, शिक्षक मनोज शर्मा में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर शिक्षक नन्हे खान के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सम्मानित शिक्षक नन्हे खान ने कहा कि अपने पास जो कुछ था, मैंने बच्चो को दिया। उन्होंने अपने जीवन की कई घटनाएं भी सुनाई। शिक्षक अकेला बच्चे का विकास नही कर सकता,इसके लिए बच्चो में भावना जागृत करना होती है। पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बच्चो के जीवन मे बहुत जरूरी है। लॉयन्स डॉ ब्रजेश अग्रवाल ने लॉयन्स क्लब द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बताया।वक्ताओं ने बताया कि शिक्षक नन्हे खान पढ़ाई के साथ साथ छात्रों में खेल की भावना जागृत किया। इस अवसर पर लॉयन्स क्लब द्वारा विद्यालय की फैंसिंग करवाकर बृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे साहित्यकार सतीश श्रीवास्तव को भी शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। कवि प्रमोद भारती ने अपनी एक रचना भी शिक्षक नन्हे खान को भेंट की। कार्यक्रम में डॉ दिनेश श्रीवास्तव, लॉयन ब्रजेश अग्रवाल, लॉयन हरी गोयल, संजय पहारिया, शीतल अग्रवाल, कवि प्रमोद भारती, ओमप्रकाश दुबे, श्रीमती चंदा गोयल, श्रीमती रेखा अग्रवाल, पत्रकार नरेंद्र तिवारी, जितेन्द्र बैस, हरिशरण चौरसिया, रोशन जैन, शलभ तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।