Breaking

Saturday, September 7, 2019

SP की बड़ी कार्रवाई- नशे कारोबार में सौदा करने वाले एक सब इंस्पेक्टर और दो आरक्षक निलंबित

इंदौर। नशे के सौदागर से सौदा करने वाले 3 पुलिसकर्मियों को भारी पड़ा। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस के आला अधिकारियों को लगी वैसे ही दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। दरअसल, पूरा मामला इंदौर के पलासिया थाने का है जहां के आनंद बाजार में मादक पदार्थों के साथ पकड़ाए आरोपी के साथ पलासिया थाने के एक सब इंस्पेक्टर आशीष शर्मा, आरक्षक प्रमोद तोमर और हरीश सोनी पर आरोप है कि उन्होंने नशे के सौदागर को लेन देन कर छोड़ने का काम किया। इस बात की भनक जैसे ही पुलिस के आला अधिकारी एसपी श्री यूसुफ कुरैशी को लगी वैसे मामले की जांच की गई और जांच के दोषी एसआई और दो आरक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किये गए। मिली जानकारी के मुताबिक दोषी पुलिसकर्मियों की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी अधिकारियों तक पहुंची, जिसके आधार पर कार्रवाई की गई है। हालांकि लेनदेन का ये मामला नही है लेकिन जब महकमे पर सवाल उठने लगे तो आला अधिकारियों को कड़ा फैसला लेना पड़ा।