Breaking

Monday, October 28, 2019

थानेदार के पुत्र सहित 5 बदमाश शार्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार, लूट के आरोप में ग्वालियर पुलिस ने किया गिरफ्तार

ग्वालियर। जिले में ताबड़तोड़ लूट और हत्त्या की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्य पुलिस के साथ हुए शॉर्ट इनकाउंटर में घायल पकड़े गए है। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने बदमाश से एक पिस्टल भी बरामद की है। दअरसल पिछले दिनों सिटी सेंटर स्थित एसबीआई परिसर में गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा को गोली मारकर अज्ञात लुटेरे ने उससे 4 लाख 50 हजार रुपये से भरा बैग लूटकर भाग निकले थे। इस मामले में एक आरोपी थानेदार पुत्र धर्मेंद्र जाट को पकड़ा था। पुलिस को धर्मेंद्र ने पूछताछ में लूट की वारदात अपने साथी बदमाशो के साथ अंजाम देना बताया था। पकड़ा गया धर्मेंद्र जाट सिंधिया नगर का रहने वाला है और चंद्रवदनी नाके पर उसकी कपड़े की दुकान है और वह मूलत: जालौन का रहने वाला है। ग्वालियर पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने बताया कि पुलिस बदमाशों से आगे पूछताछ कर रही है। इस गिरोह में स्थानीय और उत्तर प्रदेश के कई बदमाश शामिल हैं। गिरोह ने पिछले दो साल में लूट की कई वारदातें की हैं। इसी साल जुलाई में भी इसी गिरोह ने एटीएम में कैश भरने वाली वैन से लूट की थी और गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी थी। 
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन को लूट डकैती के आरोप में बहुत बड़ी कामयाबी प्राप्त हुई है पुलिस अधीक्षक श्री भसीन ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस करके बताया कि इन लुटेरो ने पुलिस की नाक में दम करके रखा था। शहर में लगे में 150 से 200 सीसीटीबी कैमरो की बारीकी से जाँच कर क्राइम ब्रांच के डीएसपी रत्नेश तोमर ने यह सफलता ग्वालियर पुलिस को प्राप्त करवाई है। इन लूटो में धर्मेंद्र जाट पत्र विजय पाल जाट निवासी गुड्डा गुड़िया का नाका ग्वालियर सहित 5 बदमाशों को पकड़ा है आरोपी धर्मेंद्र जाट को स्वयं के वाहन सहित (स्कॉर्पियो) के गिरफ्तार किया है। जिससे नगद सवा लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किए है। पकड़ा गया आरोपी धर्मेंद्र जाट शिवपुरी में पदस्थ बैराड़ थाना प्रभारी विजय पाल जाट का पुत्र बताया जा रहा है।
एनकाउंटर में शामिल पुलिस की टीम:-
DSP रत्नेश सिंह तोमर, TI दामोदर गुप्ता, SI मनोज सिंह परमार, प्रआर राजीव सोलंकी, प्रआर गुलशन सोनकर, आर चंद्रवीर सिंह गुर्जर, आर दिनेश सिंह तोमर, आर राजेश सिंह तोमर, आर भगवती सोलंकी, आर नरवीर राणा, आर सुरेन्द्र सिंह तोमर, आर अनिल मौर्य, आर गौरव आर्य, आर रोहित अहिरवार, आर अनुवेंद्र सिंह तोमर, आर अंगद सिंह यादव।