Breaking

Monday, October 28, 2019

मां को पॉर्न साइट पर मिली एक साल से गुमशुदा बेटी, 60 से ज्यादा अश्लील वीडियो और तस्वीरें मिली

फ्लॉरिडा। अमेरिका में गुमशुदा हुई एक किशोरी को लगभग एक साल बाद ढूंढ निकाला गया। दिलचस्प बात यह है कि ऐसा तब संभव हो पाया जब किशोरी की मां ने अपनी बेटी के कुछ फोटो और विडियो एक पॉर्न साइट पर देखे जिसके बाद उसने पुलिस को इस बारे में सूचित किया।
न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को पॉर्नहब और उसके जैसी कुछ अन्य वेबसाइटों पर किशोरी 60 से ज्यादा अश्लील फोटो और विडियो मिले हैं। पुलिस ने किशोरी को अगवा करने वाले आरोपी को भी पकड़ लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ विडियो में एक युवक भी था जो किशोरी के साथ सेक्स करते हुए दिखा। युवक की पहचान 30 साल के क्रिस्टोफर जॉनसन के तौर पर हुई है और उसी ने कथित तौर पर फरवरी महीने में किशोरी को अगवा किया था। जॉनसन अगवा करने के बाद किशोरी के साथ सेक्स करते हुए विडियो बनाता था और उसकी अश्लील तस्वीरें लेता था।
पुलिस ने आरोपी की कार का ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया और उस समय उसके साथ अगवा की गई किशोरी भी थी। आरोपी के अपार्टमेंट का पता पुलिस को एक अबॉर्शन क्लीनिक से मिला। किशोरी का कहना है कि आरोपी ने उसे प्रेग्नेंट कर दिया था जिसके बाद अबॉर्शन के लिए इस क्लीनिक में लेकर आया था। हालांकि आरोपी जॉनसन ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।