Breaking

Monday, October 28, 2019

इस सरकारी अस्‍पताल में 'हुक्‍के' से होता है मरीजों का इलाज, जानिए पूरी कहानी...

उज्‍जैन. धुम्रपान करना या हुक्का बार में जाकर इसका इस्तेमाल करना स्वास्थ्य के लिए कितना हानिकारक हो सकता है ये हम सब जानते हैं. मजेदार बात ये है कि धुम्रपान से बचने की सलाह अमूमन सभी डॉक्‍टर्स भी देते हैं. क्या आपने ऐसा कोई अस्पताल देखा है जहां डॉक्‍टर खुद मरीज को हुक्का पिला रहा हो. उज्‍जैन के शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेद अस्पताल के डॉ. निरंजन सराफ का मानना है कि इस हुक्के से न सिर्फ दमे बल्कि सायनस, सर्दी सहित सभी श्वास के रोगों से मुक्ति मिल जाती है.
अस्‍पताल की ये है धारणा:-
लगातार हुक्के का कश लगा रहे ये लोग अपना शोक पूरा नहीं कर रहे बल्कि ये सभी अपनी अलग-अलग बीमारियों से पीड़ित होकर उज्जैन के शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेद अस्‍पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं. दरअसल देशभर में हुक्के को भले ही गलत नजरों से देखा जाता हो, लेकिन उज्जैन के आयुर्वेद आस्पताल में अनोखे तरीके से मरीजों का इलाज किया जाता है.
डॉक्‍टर ने किया ये दावा:-
संभवत: देश में पहली बार उज्जैन के शासकीय धनवन्तरी आयुर्वेद अस्‍पताल में हुक्के से धुम्रपान करा कर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डॉ. निरंजन सराफ के अनुसार श्वास संबंधी मरीजों के लिए हुक्का लेकर आए हैं, जिसमें आयुर्वेद दवाई डाली जाती है जिसके धुम्रपान करने से दमे के मरीज सहित श्वास के अन्य मरीजों को फायदा मिलता है. इस अनोखी तकनीक को लेने वाले मरीजों को भी इससे फायदा मिलने लगा है. ये तकनीक अपने आप में देशभर में अलग मानी जानी रही है.