ग्वालियर. प्रदेश में यदि मंत्री जमीनी स्तर पर श्री तोमर की तरह जनता के बीच रहने लगे तो आमजन की परेशानियों का हल चुटकियों में हो जयेगा शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जमीन से जुड़े मंत्री कहे जाते हैं. तोमर जब भी ग्वालियर में रहते हैं तो अपने इलाके की जनता का दुख-दर्द जानने के लिए सुबह से ही निकल पड़ते हैं. शनिवार को तोमर इलाके में निकले तो एक बुजुर्ग महिला ने गैस कनेक्शन न मिलने की शिकायत की. मंत्रीजी ने साथ ले जाकर 10 मिनट में कनेक्शन दिलाया. वहीं गैंडे वाली सड़क पर लोगों ने सफाई न होने की शिकायत की तो मंत्री खुद झाड़ू थामकर सफाई में जुट गए, खबर लगते ही निगम अमला भी वहां पहुंच गया. क्षेत्र की जनता उनकी तारीफ करते नही थकती इसी लिए लोगो की जुबान पर आ जाता है कि मंत्री हो तो ऐसा.
10 मिनट में दिलाया गैस कनेक्शन:-
शनिवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब गैंडेवाली सड़क इलाके में लोगों का हालचाल जानने के लिए निकले, तो त्रिवेणी बाई नाम की बुजुर्ग महिला उनके पास पहुंची. उन्होंने मंत्री प्रद्युम्न सिंह को बताया कि 2 साल पहले उन्होंने उज्जवला गैस के लिए आवेदन दिया था, लेकिन अभी तक गैस कनेक्शन नहीं मिला है. त्रिवेणी ने बताया कि अधिकारी और गैस एजेंसी संचालक उसे गुमराह कर रहे हैं.
त्रिवेणी बाई की बात सुनकर मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठाया और फौरन हनुमान चौराहा स्थित गैस एजेंसी पर ले गए. मंत्री तोमर ने गैस एजेंसी संचालक और अधिकारियों को फटकार लगाई. मंत्री की फटकार पड़ते ही अधिकारियों ने फौरन त्रिवेणी बाई का गैस कनेक्शन अलॉट कर दिया.
मंत्री ने झाड़ू थाम कर दी सफाई:-
ग्वालियर शहर में इको ग्रीन कंपनी के कर्मचारियों की हड़ताल के चलते नगर निगम की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. शहर में कई जगहों पर कचरे का अंबार लगा है. कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब अपने इलाके में जनता से रूबरू होने पहुंचे तो लोगों ने अपने इलाके में पसरी गंदगी की शिकायत की. लोगों ने बताया कि दो-तीन दिन से सफाई नहीं हुई है. इतना सुनते ही मंत्री जी ने सफाई के लिए हाथ में झाडू थाम ली. मंत्री और उनके समर्थकों ने झाड़ू लगाकर सड़क की सफाई कर दी. साथ ही नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मंत्री जी ने जोरदार फटकार भी लगाई. आनन-फानन में निगम का अमला भी सफाई में जुट गया.