Breaking

Saturday, October 5, 2019

सोसायटी के अंदर घुसकर बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर की फायरिंग

नई दिल्ली: नोएडा में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के बिसरख थाना एरिया की गौर सिटी सोसायटी का है, जहां गुरुवार की शाम को बाइक सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी. गनीमत यह रही कि फायरिंग में प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बच गए. घटना का एक वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है. प्रॉपर्टी डीलर अनिल पार्किंग से गाड़ी पार्क करके बाहर निकल रह थे. उसी समय दो बाइक सवार बदमाशो ने उनपर फायरिंग कर दी. इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर ने अपने बचाव के लिए शोर मचाया, जिससे बदमाश वहां से फरार हो गए.
न्यूज एजेंसी ANI ने जो वीडियो जारी किया है वह सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे का फुटेज है. पूरी घटना सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे बेखौफ बदमाश सोसायटी के अंदर घुसकर फायरिंग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार शाम साढ़े सात के आस-पास की है. बदमाशों की गोली से प्रॉपर्टी डीलर बाल-बाल बाख गए. गोली उनके पास से होकर निकल गई. प्रॉपर्टी डीलर के शोर मचाने से बदमाश डर कर मौके से फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की कोशिशें जारी है.