भोपाल । उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने शनिवार को कृषि उपज मंडी आगर मालवा से रिटायर्ड सचिव आनंद मोहन व्यास एवं उनके भाई परमानंद व्यास के घर पर मारा छापा। परमानंद व्यास फिलहाल शुजालपुर कृषि उपज मंडी में एकाउंटेंट के पद पर पदस्थ है। उज्जैन लोकायुक्त की टीम द्वारा भोपाल, पचोर, शुजालपुर में एक साथ छापामार कार्रवाई की है।
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भोपाल में उज्जैन लोकायुक्त डीएसपी शैलेंद्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने होशंगाबाद रोड स्थित कोरल वुड कॉलोनी के एक फ्लैट में छापा मारा है। कार्रवाई में टीम को अभी तक करोड़ो के अलग-अलग जगह खरीदी गई जमीन के दस्तावेज, बैंक लॉकर, कई गाड़ियां, सोने चांदी के जेवर मिले हैं। खबर लिखे जाने तक तीनों स्थानों पर करवाई जारी है।