Breaking

Monday, October 28, 2019

पति नही खिलाता था रोजाना अंडा तो नाराज पत्नी प्रेमी के साथ भागी

गोरखपुर (उत्तरप्रदेश)। के कैंपियरगंज इलाके में रविवार को चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव की महिला सिर्फ इसलिए प्रेमी के साथ चली गई, क्योंकि पति उन्‍हें रोजाना अंडा नहीं खिलाता था. दरअसल, चार महीने पहले भी महिला प्रेमी के साथ ही गई थी और वापस आने पर पुलिस से यही वजह बताई थी कि उसका पति उसे रोज अंडे नहीं खिलाता है. बताया जा रहा है कि पत्नी का एक साल से पास में ही रहने वाले युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है. पत्नी के कथित तौर पर भागने के बाद पति ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है.
मामला कैंपियरगंज इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, एक महिला को अंडा खाना बेहद पसंद है. एक बार फिर अंडा न मिलने पर झगड़ा हुआ और वह कहीं भाग गई. प्रेमी भी घर पर नहीं है, इस वजह से पूरी आशंका है कि उसके ही साथ गई है. इस बार आठवीं में पढ़ने वाली ननद को भी साथ ले गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसका पति पेशे से मजदूर है. महिला की शादी करीब चार साल पहले हुई थी.
दरअसल, प्रेमी युवक को पता चला कि महिला को अंडा बेहद पसंद है तो उसे जब भी मौका मिलता वह अंडा लेकर पहुंच जाता था. उसकी फरमाइश पर भी जब-तब उसे अंडे खिलाता था. इसके उल्टे कमाई कम होने और अन्य जरूरतोें के चलते पति उसे कहने के बाद भी अंडे नहीं खिला पाता था. इस बात को लेकर दोनों में अक्सर झगड़ा हो जाता था. फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है.