Breaking

Saturday, October 5, 2019

भतीजे के प्यार में अंधी चाची ने भतीजे संग मिलकर कर डाली पति की हत्या, घर मे ही बनाई पति की कब्र

भिण्ड, (मध्यप्रदेश)। जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित रिश्तेदार का पुरा में अपने भतीजे के प्यार में अंधी एक महिला ने भतीजे के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और शव को घर के अंदर ही कब्र खोदकर दफना दिया। घटना तीन से चार दिन पुरानी बताई जा रही है। देहात थाना पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
कहते हैं प्यार अंधा होता है। लेकिन इस प्यार में जब एक पत्नी और एक भतीजा अपनी मर्यादाओं को भूल जाएं तो उन्हें कलयुगी ही कहा जायेगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है भिण्ड जिले में। यहां देहात थाना क्षेत्र के खादरपुरा गौ घाट में रहने वाले गंभीर सिंह की पत्नी कामता का अपने भतीजे से ही प्रेम प्रसंग हो गया। प्यार में अंधे चाची भतीजे ने समाज की मर्यादाओं को ताक पर रख दिया और एक पत्नी ने अपने पति और एक भतीजे ने अपने चाचा की मिलकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने हत्या करने के बाद शव को घर के अंदर ही कब्र खोदकर दफना दिया और मौके से दोनों फरार हो गए।
परिजनों की मानें तो मृतक प्रतिदिन अपने भाई से बात किया करता था लेकिन 23 सितंबर से उसका फोन नहीं आया और जब भाई ने कॉल लगाया तो फोन स्विच ऑफ आता रहा। जिसके बाद उन्होंने उसकी तलाश प्रारंभ की और परिचितों से पूछताछ की। जब कहीं कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने अहमदाबाद से भिण्ड पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने जब घर जाकर देखा तो घर में जमीन पर ताजा खोदी हुई कब्र के आकार में मिट्टी खुदी हुई दिखाई दे रही थी। पुलिस ने मौके पर जब मिट्टी को हटाया तो उसमें शव दफनाया हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। बताया जा रहा है कि यह कलयुगी पत्नी एक बार पहले भी अपने भतीजे के साथ भाग चुकी है, लेकिन बाद में वह घर पर आ गई थी।