Breaking

Monday, October 21, 2019

यह दवाइयां जहर से भी ज्यादा खतरनाक है जो भारत में खुलेआम बिक रही है

1. डिस्प्रिन:-
भारत में जब भी सर दर्द होता है तो सबसे पहले डिस्प्रिन दवाई लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि यह दवाई बहुत खतरनाक है। इस दवाई पर अमेरिका व कई अन्य बड़े देशों ने भी रोक लगाई है।
2. विक्स वेपो रब:-
अक्सर जब हमें सर्दी जुखाम हो जाता है तो यह लगाई जाती है। लेकिन रिसर्च में पाया गया है कि जिस बात पर लगाई जाती है वहां तेज जलन होती है जिससे वहां की त्वचा भी खराब होती है। विदेशों में इस पर रोक लगाई जा चुकी है लेकिन भारत में आज भी यह खुलेआम बिक रही है।
3. डी कोल्ड:-
इस दवाई का उपयोग सर्दी जुखाम व बुखार के समय किया जाता है। लेकिन रिसर्च में पाया गया है कि यह हमारे शरीर में जाकर एक जहरीला एसिड बनाती है जो सीधा हमारी किडनी पर हमला करता है। ऑस्ट्रेलिया, केनेडा, ब्रिटेन व अमेरिका जैसे देशों में यह पूरी तरह रोकी जा चुकी है।