Breaking

Thursday, October 17, 2019

रैंजर ने शराब के नशे में धुत होकर डिप्टी रेंजर को पीटा, पूर्व में भी कर चुका है मारपीट

शिवपुरी/कोलारस:- अनुविभाग के बदरवास वन रेंज के सोनपुरा बीट पर पदस्थ डिप्टी रेंजर को फोरेस्ट के रेंजर ने शराब के नशे में धुत्त होकर पीट दिया। इस मामले की भनक जैसे ही मीडिया को लगी रैंजर ने प्रेशर बनाकर फोरेस्ट के डिप्टी को शांत करा दिया। जब इस मामले की सूचना मीडिया को लगी तो उन्होंने रेंजर के मोबाइल पर फोन लगाकर उक्त मामले की जानकारी लेना चाही। जिसपर से उन्होंने महज यह कहकर फोन काट दिया कि यह उनका निजी मामला है। मतलब इन्होंने काबुल किया कि घटना तो हुई है पर निजी मामला है आखिर अपने मातहत कर्मचारी की मारपीट कैसे निजी मामला हो सकता है। पूर्व में भी करैरा पदस्थी के दौरान इनके द्वारा शराब के नशे में धुत होकर सिलारपुर तिराहे पर अपने एक कर्मचारी पर गोली चला दी गई थी।
जानकारी के अनुसार सोनपुरा बीट पर डिप्टी रेंजर को फोरेस्ट विभाग के रेंजर ने बदरवास बुलाया। वहां बुलाकर उक्त रेंजर ने शराब के नशे में धुत्त होकर डिप्टी को पीट दिया। मामला अपने ही विभाग के अधिकारी का होने के चलते डिप्टी इस मामले की शिकायत करने से डर रहा है। सूत्रों की मांने तो उक्त विबाद फोरेस्ट की जमींन पर अतिक्रमण करने के एवज में जो काली कमाई आती है उसके बटबांरे को लेकर हुआ है।
बताया गया है कि उक्त फोरेस्ट की जमींन पर गांव के ही एक युवक ने कब्जा कर लिया है। जिसपर से फोरेस्ट के रेंजर ने इस युवक से जमींन के एवज में काली कमाई ले ली। मामला सोनपुरा बीट का होने के चलते डिप्टी अपना हिस्सा मांगने गया हुआ था। जिसमें हिस्से बटवारें के चलते फोरेस्ट के रेंजर ने डिप्टी को पीट दिया। क्योकि मामला काली कमाई से जुड़ा हुआ है शायद इसी लिए पीटने और पिटने वाले दोनों ही इसे निजी मामला बता रहे है।