Breaking

Friday, October 11, 2019

निर्माणाधीन फ्लाईओवर का शटरिंग गिरा एक व्यक्ति घायल, कई वाहन छतिग्रस्त

वाराणसी. वाराणसी में कैंट स्‍टेशन के सामने एक फ्लाईओवर की शटरिंग गिरने की खबर आ रही है.  हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि नवनिर्मित फ्लाईओवर का शटरिंग गिरने से एक व्यक्ति घायल है. साथ ही इस हादसें में वहां मौजूद वाहन छतिग्रस्त हो गए हैं.
मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. शटरिंग के मलबे को जेसीबी से हटाया जा रहा है. कैंट स्‍टेशन के सामने निर्माणधीन फ्लाईओवर की शटरिंग गिरने से अफरा तफरी मच गई. सूचना मिलने पर मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि 15 मई को ही वाराणसी में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक बड़ा हिस्सा जमीन पर गिर गया था. इस भयानक हादसे में कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मौके पर पहुंचे थे और वहां के लोगों का हाल जाना था.
इसके बाद सीएम योगी ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन करने का आदेश दिया था और 48 घंटे में रिपोर्ट मांगी थी. साथ ही मामले में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर एचसी तिवारी, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र सिंह और केआर सूदान और एक अन्य राज्य सेतु निगम के एक अन्य कर्मचारी लालचंद को सस्पेंड कर दिया गया था. हालांकि, इस मामले की जांच को लेकर किसी प्रकार की जानकारी अभी तक नहीं है.