Breaking

Wednesday, October 9, 2019

विश्व हिंदू परिषद के नेता एवं वकील युवराज सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या

मंदसौर. मंदसौर में एक विश्व हिंदू परिषद के नेता (VHP) और केबल नेटवर्क के संचालक युवराज सिंह चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई. बदमाश एक बाइक पर सवार थे. हमला करने के बाद वो भाग निकले.
मंदसौर के हिंदूवादी नेता युवराज सिंह की आज दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात को अभिनंदन नगर रेलवे अंडरपास के पास अंजाम दिया गया. युवराज सिंह उस वक्त वहां एक होटल पर खड़े थे. उसी दौरान बाइक पर 3 अज्ञात हमलावर आए और उन्होंने युवराज सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. गोली उनके चेहरे और सिर में लगी. गोली लगते ही युवराज सिंह वहीं निढाल होकर गिर पड़े. घटना के बाद बदमाश भाग निकले. युवराज सिंह चौहान विश्व हिन्दू परिषद में सह-मंत्री थे. वह पेशे से वकील और केबल नेटवर्क के संचालक थे.
अस्पाल में मृत घोषित:-
मौके पर मौजूद लोग तत्काल युवराज सिंह चौहान को लेकर ज़िला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. युवराज सिंह एसआरएम केबल नेटवर्क के संचालक थे.