चूरू. राजस्थान में चूरू के अग्रसेन नगर में सास-बहू के बीच मामूली सी बात का लेकर शुरू हुआ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई. एक दूसरे से मारपीट के दौरान बहू ने सास के सिर पर ईंट से हमला कर दिया. इस हमले में सास गंभीर रूप से घायल हो गई. सास का नाम संगीता है और वह 50 वर्ष की है. घायल सास को परिजनों ने आॅटो से राजकीय भरतिया अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता संगीता की हालत इतनी ज्यादा खराब थी कि उसे इमरजेंसी वॉर्ड में दाखिल कराया गया.
सास और ससुर ने 20 दिन पहले थाने में लिखाई थी शिकायत:-
घायल के परिजनों ने बताया कि बहू पिछले दो महीनों से सास को जान से मारने की धमकी दे रही थी. बीस दिन पहले सदर थाने में सास और ससुर अपनी सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र भी देकर आए थे. इसके बावजूद बहू सास को हर रोज जान से मारने की धमकी देती रही.
बेटा नागपुर में करता है नौकरी:-
परिजनों ने बताया कि पीड़िता संगीता का बेटा नागपुर में रोजगार के सिलसिले में रहता है और उसके पीछे से बहू अपने सास-ससुर को परेशान करती है. वह अक्सर अपने सास और ससुर से मारपीट करती है. बीते सोमवार को बहू ने यह कहते हुए सास से झगड़ा शुरू कर दिया कि उसके पिता को सास ने उसकी शिकायत लगाई है. इस बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बहु ने अपनी सास के साथ मारपीट करना शुरू किया और इस दौरान सास के सिर पर ईंट से वार कर उसे घायल कर दिया.