Breaking

Saturday, October 19, 2019

सरपंच, सचिव ने मिलकर किया लाखों का बंदरबांट, बिना निर्माण कराए डकार गए जनता और शासन का पैसा

ग्वालियर/भिंड। ग्राम पंचायत घमूरी जनपद पंचायत गौहद जिला भिण्ड में सरपंच पति और सचिव ने बग़ैर कोई निर्माण कार्य कराये 10,02,800 रुपए की राशि का आहरण कर जनता एवम् शासन को चुना लगाया है । दिनांक 18,10,19 को जबकि घूमरी पंचायत में हुये घौटालों की लगभग एक दर्जन जांचे लंबे समय से चल रही हैं जो राजनैतिक दवाब के चलते ठंडे बस्ते में पड़ी धूल फांक रही हैं । सरपंच श्रीकुंअर यादव केपति मुरारी यादव एवं अन्य परिजनों पर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज है जिसमें पूरा परिवार फरार  है ।
शिकायत कर्ता मुकेश शर्मा निवासी सिनोर ग्राम पंचायत घुमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई वर्षों से ग्राम विकास के नाम पर अधिकारियों के साथ मिलकर सरपंच पति मुरारी यादव और सचिव संजीव यादव  शासन के द्वारा दिए गए पैसे का दुरपयोग कर बिना कार्य कराएं रकम का बंदरबांट कर लिया ।सरपंच पति के खिलाफ
पूर्व में भी  कई मामले ऐसे पाए गए हैं जिनकी जांच लम्बित हैं लेकिन वावजूद इसके राजनैतिक संरक्षण के चलते इनकी कारगुजारियां निरन्तर जारी है । सरपंच पति मुरारी यादव एवम् इनके परिजनों पर  शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने के कई मामले दर्ज हैं।
खरंजा निर्माण के बिना रकम निकाल कर किया बंदरबांट:-
कुछ रोज पूर्व शासन से पंचायत में खरंजा निर्माण के लिए स्वीकृत राशि को बिना निर्माण कराए लगभग दस लाख से अधिक की राशि निकाल कर हड़प लिया गया है जिसके चलते ग्रामीणों में इन जालसाजों के प्रति ग्रामीणों में आक्रोश है । जिसकी शिकायत जिलाधीश भिण्ड एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को की गई है और आवेदन के माध्यम से आला अधिकारियों के साथ मध्यप्रदेश शासन को भेजी जा रही है।
इनका कहना है:-
->>हां ये बात सही है कि ग्राम पंचायत में हुई अनियमितताओं की कई जांचे चल रही हैं लेकिन मेरे ऊपर दवाव था मुझे ट्रांसफर की धमकी दी गई इसलिये मैंने ईपीओ काट दिया 
-संजीव यादव सचिव ग्राम पंचायत घमूरी-
->>ग्राम पंचायत घमूरी में लगभग 56 लाख का घौटाला हुआ जिसकी जांच अतिरिक्त प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास द्वारा कराई जा रही है जांच अभी लंबित है इसके बाद भी सरपंच सचिव बैगर कार्य किये पैसे निकाल रहे हैं। 
-मुकेश शर्मा शिकायत करता निवासी ग्राम सिनोर ग्राम पंचायत घमूरी-