इंदौर. बच्चे को पानी मिला दूध देने की बात पर सास-बहू में हुए झगड़े के बाद बहू ने घर के ही किचन में घासलेट डालकर आग लगा ली। महिला को जलता देख पति व ससुर उसे बचाने दौड़े, जिससे वे भी आग में झुलस गए। इधर, मायके पक्ष से जीजा ने उसके पति व सास पर प्रताड़ित कर जलाने के आरोप लगाए हैं। एरोड्रम पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार के मुताबिक घटना 17 अक्टूबर को गुरुवार रात 12 बजे बाद की है। कालानी नगर में रहने वाली विनिया पति राकेश मकवाना (28) ने अपने ही ससुराल में घासलेट डालकर आत्महत्या की है। विनिया के जीजा दीपक परिहार ने घटना को लेकर पति राकेश व सास गीताबाई मकवाना पर साली को जला कर मारने के आरोप लगाए हैं।
जीजा ने बताया कि राकेश व विनिया की शादी को 5 साल से ज्यादा समय हो चुका है। विनिया के दो बच्चे हैं एक बेटा व बेटी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे काफी प्रताड़ित कर रहे थे। सास गीता से उसके आए दिन विवाद होते थे। कई बार विवाद में देर रात को 1 से 2 बजे उसे सास व पति ने घर से भी निकाला तो उसने मुझे फोन कर मदद मांगी थी। मैं उसे रात में घर लेकर आया। उसने पति व सास की शिकायत एरोड्रम थाने में भी की, लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।
जीजा दीपक ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से विनिया इस बात से परेशान थी कि घर में जब भी दूध आता था तो सास व पति आधा दूध पी लेते थे और शेष आधे बचे दूध में सास पानी डाल देती थी। ये पानी वाला पतला दूध वह दोनों बच्चों को पीने का बोलती थी। इसी बात पर उनके बीच विवाद होते थे। कई सालों से वह ये सब सहन कर रही थी। उसे अच्छे से खाना तक नहीं देते थे। उसने घर के ही पास एक कंपनी में नौकरी की थी तो वहां का स्टाफ उसे खाना खिलाता था। पति राकेश कभी कुछ काम करता तो कभी छोड़कर घर बैठ जाता था। इसी से वह तंग आ गई थी।
17 तारीख की रात को जब उसे अस्पताल ले गए तो ससुराल वालों ने हमें फोन कर नहीं बताया बल्कि उनके मकान मालिक रजनीश जैन ने फोन कर उसके जलने की जानकारी दी। करीब 4 घंटे बाद हमें अस्पताल में भर्ती होने की बात बताई गई। हमें शंका है कि सास और पति ने मिलकर ही उसे जलाया है।
झगड़े होते थे लेकिन आग खुद ने ही लगाई:-
इधर एरोड्रम टीआई पाटीदार ने बताया कि मृतका विनिया मकवाना ने मृत्युपूर्व बयान में सास और पति द्वारा विवाद के बाद खुद ही आग लगाने की बात कही है। इधर ससुर कैलाश मकवाना ने कहा कि बहू विनिया ने बेटे राकेश से विवाद किया और किचन में जाकर घासलेट डालकर आग लगा ली। हम उसे बचाने भी दौड़े लेकिन वह 90 प्रतिशत तक झुलस गई थी। बचाने में मैं व बेटा भी जले हैं। हम उसे तत्काल अस्पताल भी ले गए लेकिन 18 अक्टूबर को उसने दम तोड़ दिया। बेटे और पत्नी द्वारा जलाने की बात से उन्होंने इंकार किया है। लेकिन पत्नी से झगड़े की बात स्वीकारी है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले में पड़ताल कर रही है। जिस स्थान पर उसने आग लगाई वहां एफएसएल टीम ने भी जांच की है।