Breaking

Saturday, October 12, 2019

अस्पताल जाने हाइवे पर बनेगा अंडर ब्रिज, मिली मंजूरी, कलेक्टर ओर विधायक ने किया भ्रमण विधायक की पहल की सराहना

करैरा। नगर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए एनएचएआई पर बनने वाले अंडर ब्रिज को मंजूरी मिल गई है। इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक जसमंत जाटव ने एक माह पहले पशु पालन मंत्री लाखनसिंह से पशु अस्पताल को डिस्मेंटल कर सब्जी मंडी स्थापित किए जाने और पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पशु अस्पताल शिफ्ट किए जाने की मांग की थी। इस पर कलेक्टर अनुग्रह पी शुक्रवार को करैरा पहुंची और उन्होंने नगर के प्रमुख स्थानों का मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भ्रमण किया और लोगों को अस्पताल जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग का समर्थन करते हुए विधायक की पहल की सराहना की।
एनएचएआई ने दिया जल्द काम शुरू होने का आश्वासन:-
कलेक्टर अनुग्रहा पी ने करैरा में पहले पशु अस्पताल पहुंची। यहां उन्होंने पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पशु अस्पताल को शिप्ट करने की प्लांनिग का जायजा लिया। विधायक ने एनएचआई को आवेदन देकर अंडर ब्रिज बनाए जाने की मांग की थी। इस पर जल्द काम शुरू करने के लिए एनएचआई टीम ने कलेक्टर को आश्वासन दिया। इस दौरान कलेक्टर ने नगर में बनने बाले पार्क निर्माण का भी भ्रमण किया। नगर में फिल्टर रोड़ नदी के पास और फूटा तालाब बस स्टैंड के अंदर दो पार्क बनाए जाएंगे। इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रहा पी, करैरा विधायक जसमन्त जाटव, मप्र कांग्रेस के सचिव रवि गोयल, युवा नेता गोपाल गोयल, ब्लॉक अध्यक्ष वीनस गोयल, जिला महामंत्री संदीप माहेश्वरी, एसडीएम एके वाजपेयी, नप सीएमओ दिनेश श्रीवास्तव, बीएमओ प्रदीप शर्मा, पशु चिकित्सा अधिकारी, एनएचआई के प्रबंधक, पटवारी, आरआई सहित नगर के नागरिक मौजूद रहे।
सिल्लारपुर तिराहा और टीला पर भी बनेगा अंडर ब्रिज:-
करैरा नगर से हाइवे पार करने के लिए जहां से प्रतिदिन सैकड़ों कन्या छात्रावास की छात्राएं हाइवे पार करती है। इस समस्या को लेकर विधायक ने मांग पत्र लिखा था जिसमें एक अंडर ब्रिज को जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृति दी गई और दो अन्य अंडर ब्रिज टीला रोड कॉलेज तिराहा, सिल्लारपुर तिराहा के लिए प्रतिवेदन बनाकर केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग को भेजा जाएगा।
रिंग रोड का भी हुआ सर्वे:-
करैरा नगर में अभी हाल में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धनसिंह अल्प प्रवास के दौरान रिंग रोड़ निर्माण बनाए जाने की घोषणा की थी और जल्द डीपीआर बनाए जाने के लिए करैरा विधायक जसमंत जाटव और युवा कांग्रेस नेता गोपाल गोयल को कहा था। इनके प्रयासों की बजह से रिंग रोड की सौगात मिली है जिसका सर्वे करैरा में भोपाल की टेक्नीशियन इंजीनियर द्वारा किया जा रहा है। जिसका जल्द ही डीपीआर बनकर भोपाल भेजा जाएगा।