Breaking

Thursday, October 17, 2019

CHETAK होगा बजाज का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें इसकी पांच बड़ी बातें

ऑटो डेस्क। बजाज ऑटो का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 16 अक्टूबर को दिल्ली में लॉन्च हो गया है। यह नया स्कूटर Chetak के नाम से आया है। यदि आप भी इस नए स्कूटर को खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले जान लीजिये कि सबसे पहले यह किन शहरों में बिकना शुरू होगा।
पुणे और बैंगलोर शुरू होगी बिक्री:-
सोर्स के मुताबिक बजाज ऑटो अपने स्कूटर को सबसे पहले पुणे और बैंगलोर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  उसके बाद इसे देश के अन्य शहरों तक यह स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। वैसे आपको बता दें बजाज ऑटो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई फेज में उपलब्ध कराएगी। पुणे और बैंगलोर बजाज ऑटो का होम टाउन है।
ये होंगे खास फीचर्स:-
नए बजाज Chetak Chic के फीचर्स की बात करें तो ऐसा अनुमान है कि इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इसमें  इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) मिलेगा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी , USB चार्जर, चार्जिंग शोकेट, और बैटरी रेंज जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।
क्या होगी कीमत:-
सोर्स के मुताबिक बजाज का यह नया स्कूटर काफी एडवांस्ड होगा लिहाजा इसकी कीमत भी ज्यादा होगी, माना जा रहा है कि कंपनी इसे एक लाख रुपये की कीमत में उतार सकती है, यह कीमत ऑन-रोड होगी। वैसे कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई बयान अथवा जानकारी नहीं आई है। माना जा रहा है कि इसका मुकाबला Ather 450 से होगा।
रेट्रो डिजाइन में आएगा:-
यूथ को आकर्षित करने के लिए बजाज के नए Chetak Chic में रेट्रो डिजाइन मिलेगा। टेस्टिंग के दौरान जब  इसे स्पॉट किया गया तब इसके डिजाइन का अंदाजा लगाना ज्यादा मुश्किल वाला काम नहीं था। इसे प्रेक्टिकल डिजाइन देने की कोशिश की गई है। लीक हुई फोटो के मुताबिक में चौड़े फ्रंट ऐप्रन, कर्व साइड पैनल, अलॉय व्हील और बड़े रियर व्यू मिरर  जैसी खूबियां शामिल की जायेंगी। इसके अलावा सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक और एलईडी हेडलैम्प और टेल लैम्प्स  जैसे फीचर्स  देखने को मिल सकते हैं।
भारत के स्कूटर सेग्मेंट का टेस्ला मॉडल:-
अपने एक बयान में बजाज ऑटो के प्रबंध निदेशक राहुल बजाज ने अपने एक बयान में कहा था कि, Urbanite ब्रांड भारत के स्कूटर सेग्मेंट का टेस्ला मॉडल होगा। यानी हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आगामी मॉडल प्रीमियम सेगमेंट में आएगा। और इसकी रेंज भी काफी ज्यादा हो सकती है। इस स्कूटर की बैटरी डिटेल्स और यह फुल चार्ज में कितना चलेगा इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। बजाज ऑटो ने इस स्कूटर को बनाने के लिए Bosch कंपनी के साथ हाथ मिलाया है ताकि अच्छा बैलेंस्ड, परफॉरमेंस और ज्यादा रेंज मिल सके।