Breaking

Thursday, October 17, 2019

वारदात:- कोचिंग से लौट रही छात्रा से मनचलों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मारी गोली

उत्तरप्रदेश/एटा. जिले में बदमाशों के हौसले के आगे अब पुलिस बेबस नजर आ रही है. एटा में महिलाओं के साथ लूट, दुष्कर्म और मारपीट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में कोचिंग से लौट रही एक छात्रा के साथ मनचलों ने छेड़खानी की. विरोध करने पर युवकों ने छात्रा को गोली मार दी. आए दिन हो रही ऐसी घटनाओं से एसएसपी एटा सुनील कुमार की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
गोली मारकर हुए फरार:-
दरअसल, बुधवार को थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के लाल घड़ी गांव के समीप कोचिंग से पढ़ कर आ रही एक छात्रा को कुछ मनचलों ने रोक लिया और उसके साथ अभद्रता करने लगे. जब छात्रा ने मनचलों का विरोध किया तो उन्‍होंने छात्रा को गोली मार दी. गोली छात्रा के पैर में लगी है, जिससे वह घायल हो गई और मौके पर ही गिर गई थी. गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों के पहुंचने से आरोपी मनचले मौके से फरार हो गए. वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है.
आरोपियों को पकड़ने के लिए दी जा रही दबिश:-
जब इस मामले में सीओ सिटी देव आनंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के लाल गढ़ी गांव का मामला है, जहां एक छात्रा कोचिंग से लौट रही थी तभी उसी के गांव के पास के 2-3 युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़खानी करने लगे. छात्रा ने इसका विरोध किया तो युवकों ने तमंचे से छात्रा पर गोली चला दी, जो उसके पैर में लगी है. छात्रा को पुलिस के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. इस संदर्भ में तहरीर प्राप्त हो गई है और मुकदमा पंजीकृत करा दिया गया है. साथ ही आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है