पटना। अपनी बहू का विरोध करना एक रिटायर्ड डीएसपी को महंगा पड़ गया। पुलिस ने रिटायर्ड डीएसपी को अपनी बहू को प्रताड़ित करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल बेटे का प्रेम विवाह करना रिटायर्ड डीएसपी राजेंद्र प्रसाद मिश्र को नागवार गुजरा और उन्होंने बहू की घर में एंट्री पर रोक लगा दी। मामला बढ़ा और बहू ने इसकी शिकायत श्रीकृष्णापुरी पुलिस से कर दी। इसके बाद डीएसपी और उनके एक बेटे अजय मिश्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक राजेंद्र के बेटे ने प्रेम विवाह किया है इसे घर वाले मानने को तैयार नहीं थे। इसी बीच रिटायर्ड डीएसपी की पत्नी का देहांत हो गया और उनके बेटे पवन जिन्होंने प्रेम विवाह किया था एवं उनकी पत्नी ज्योति मिश्रा पहुंची, लेकिन अपने घर में घुसने से मना कर दिया।
बताया जा रहा है कि कई दिनों तक ये ड्रामा चलता रहा उसके बाद जब बात नहीं बनी तो बहू राजधानी के श्रीकृष्णापुरी थाने पहुंची और ससुर पर एफ आई आर दर्ज कराया। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।