Breaking

Saturday, October 19, 2019

SBI के करोड़ों ग्राहकों को लगेगा झटका! 1 नवंबर से होने जा रहा बड़ा बदलाव

नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े बैंक यानी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को आने वाले 1 नवंबर से बड़ा झटका लग सकता है. दरअसल, इस तारीख से SBI सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज को घटाने जा रहा है. ऐसे में अगर आपने भी अपने SBI अकाउंट में पैसे रखे हैं तो इस पर मिलने वाला ब्याज कम हो जाएगा. एसबीआई के मुताबिक, ब्याज दरों में यह कटौती 1 नवंबर 2019 से लागू किया जाएगा.
घट जाएगी जमा रकम पर ब्याज:-
SBI एक लाख रुपये तक की जमा राशि पर ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की कटौती करने जा रहा है. एक नवंबर से 1 लाख रुपये की राशि पर मिलने वाला ब्याज दर 3.50 फीसदी से घटकर 3.25 फीसदी हो गया जाएगा. बता दें कि बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त नकदी को देखते हुए एसबीआई ने बचत पर ब्याज दरों को घटाने का फैसला लिया है.
FD पर ब्याज दरें घटा चुका है SBI:-
इसी माह में ही भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने नीतिगत ब्याज दरों (Policy Rates) में लगातार पांचवी बार कटौती किया है, जिसके बाद SBI ने ब्याज दरों में भी कटौती करने का फैसला लिया है. FD में ब्याज दरों में यह कटौती 10 अक्टूबर को ही लागू कर दिया गया था. इस कटौती के तहत SBI ने एक साल से दो साल की मैच्योरिटी वाले रिटेल एफडी (Retail Fixed Deposit) पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का कटौती करने का फैसला लिया था. इसके बाद यह दर 6.50 फीसदी से घटकर 6.40 फीसदी हो गई है.
SBI ने 10 अक्टूबर से 2 करोड़ रुपये से ​अधिक जमा रकम पर भी ब्याज दरों को घटा दिया था. SBI ने 1 साल से दो साल तक की मैच्योरिटी वाली बल्क FD पर जमा दरों में 0.30 फीसदी की कटौती की थी. इसमें मिलने वाली ब्याज दर को बैंक ने 6.30 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी कर दिया था.
SBI से कर्ज लेना हुआ सस्ता:-
इस सरकारी बैंक ने बीते 10 अक्टूबर से ग्राहकों के लिए कर्ज लेना भी सस्ता कर दिया था. इस बैंक ने मार्जिन कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) को भी 10 आधार अंक यानी 0.10 फीसदी कटौती किया है, जिसका लाभ सभी श्रेणी के ग्राहका उठा सकते हैं. बैंक की तरफ से एमसीएलआर में यह छठी कटौती है. इससे ग्राहकों की होम और ऑटो लोन की EMI रिसेट पीरियड के मुताबिक घट गई.