भोपाल। Madhya Pradesh Panchayat Election मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए आरक्षण का कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने जारी कर दिया है। ग्राम पंचायत के वार्ड और सरपंच पद के आरक्षण की प्रारंभिक सूचना 4 दिसंबर बुधवार को जारी होगी वहीं 11 दिसंबर को आरक्षण की कार्यवाही की जाएगी ।
जानकारी के अनुसार जनपद और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र और अध्यक्ष पद के आरक्षण की सूचना 4 दिसंबर को जारी होगी।
जनपद और जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र तथा जनपद पंचायत के अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही 13 दिसंबर को की जाएगी। जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही राज्य स्तर से 16 दिसंबर को होगी।
आरक्षण से जुड़ी सभी सूचनाएं अधिसूचना कलेक्टर के हस्ताक्षर से ही जारी होंगी। 18 दिसंबर शाम 4:00 बजे आयुक्त पंचायत राज संचालनालय को विशेष वाहक के जरिए प्रमाणित जानकारी उपलब्ध करानी होगी।