शिवपुरी/(मध्यप्रदेश)। जिले में अवैध रूप से नशे का कारोबार करने बाले बदमासों के खिलाफ एक बार फिर पुलिस सख्त दिखाई दे रही है। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने नशा मुक्ति हेल्पलाइन की शुरुआत करते हुए मोबाइल नम्वर 7049124077 जारी किया है। इस नम्वर पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध नशे का कारोबार करने बाले या सेवन करने बालों की सूचना दी जा सकती है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया कि जो हेल्पलाइन नम्वर जारी किया गया है उस पर सूचना देने बाले व्यक्तियों की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और साथ ही जो सूचना दी जाएगी उस पर तुरंत कार्रवाई भी की जाएगी। जारी किए गए नम्वर पर व्हाटसअप मैसेज कर भी सूचना दी जा सकती है। स्मैक सहित आदि नशों के खिलाफ आज जो हेल्पलाइन शुरू की गई है उस पर मिलने बाली सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इस हेल्पलाइन पर मिलने बाली सूचनाओं व उन पर की जाने बाली कार्रवाइयों की जानकारी प्रतिदिन खुद पुलिस कप्तान श्री चंदेल लेंगे।
स्मैक से फिर हुई मौत:-
शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्मैक के नशे के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। आज फिर स्मैक के नशे के कारण एक 19 वर्षीय युवक दिलीप पुत्र हरीशंकर प्रजापति निवासी लुधाबली शिवपुरी की मौत हुई है। मृतक युवक के परिजनों का स्पष्ट तौर पर कहना था कि दिलीप पिछले कुछ समय से स्मैक का नशा कर रहा था,उन्होंने बताया कि आज स्मैक के ओवरडोज के कारण ही दिलीप की मौत हुई है। यहाँ बतादें कि अब से पूर्व भी स्मैक के ओवरडोज के कारण एक युवती की मौत हो चुकी है, इस युवती की मौत के बाद पुलिस ने स्कूल कॉलेज सहित अन्य कई स्थानों पर स्मैक और अवैध नशे के खिलाफ जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की थी, लेकिन पुलिस द्वारा शुरू किए गए इस अभियान की पोल आज दिलीप की मौत ने खोलकर रख दी है। अब देखना यहां यह काबिलेगौर होगा कि आज पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ जो हेल्पलाइन शुरू की है वह कितनी कारगर साबित होती है।