Breaking

Tuesday, November 26, 2019

19 वर्षीय भारतीय छात्रा की अमेरिका में यौन उत्पीड़न के बाद गला घोंटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: अमेरिका में एक 19 वर्षीय भारतीय छात्रा की यौन उत्पीड़न के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई है. शिकागो पुलिस ने यह जानकारी दी है. जिस भारतीय छात्रा की हत्या की गई है वह मूलत: हैदराबाद की रहने वाली थी. वह इलिनॉइस विश्वविद्यालय में ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी. शनिवार को कैंपस के गैरेज में उसकी कार की पिछली सीट पर उसका मृत शरीर पाया गया.
छात्रा की हत्या के आरोप में 26 वर्षीय डोनाल्ड थुरमन को रविवार को शिकागो मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह विश्वविद्यालय से जुड़ा व्यक्ति नहीं है. हालांकि उसपर हत्या और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया.
मेडिकल परीक्षक ने बताया है कि महिला की मौत 'गला घुटने' की वजह से हुई है. विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि उसके परिवार ने शनिवार को विश्वविद्यालय पुलिस को सूचित किया था कि उनकी शुक्रवार शाम से अपनी बेटी से बात नहीं हुई है. इसके बाद इसकी तालाश की गई और लाश छात्रा की ही गाड़ी में मिली.
छात्रा की लाश मिलने के बाद पुलिस ने एफबीआई साक्ष्य प्रतिक्रिया टीम से अपराध स्थल आने और वाहन फोरेंसिक जांच पूरा करने के लिए सहायता का अनुरोध किया. विश्वविद्यालय पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपराधी की पहचान विश्वविद्यालय में लगे कैमरों में दर्ज वीडियो फुटेज से की, जिसमें उसे शनिवार को छात्रा का पीछा करते देखा गया.
कैमरे की फुटेज से पता चला है कि छात्रा लगभग 1:35 बजे पैदल ही गैराज में गई. उसके बाद अपराधी वहां गया. अपराधी को फिर से वीडियो फुटेज पर 2:10 बजे हैलस्टेड स्ट्रीट पर घूमते हुए देखा गया. इसके बाद अपराधी डोनाल्ड थुरमन को गिरफ्तार कर लिया गया. डोनाल्ड थुरमन का आपराधिक इतिहास भी रहा है. अब इस मामले में भी उसने अपराध कबूल कर लिया है.