Breaking

Saturday, November 30, 2019

अश्लील वीडियो बनाकर अनाज व्यापारी से 20 लाख की ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

रतलाम। Honey Trap जावरा के एक अनाज व्यापारी का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपए मांगने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। हनीट्रेप की इस घटना में शामिल एक 22 वर्षीय युवती सहित तीन अन्य आरोपित शामिल हैं। आरोपितों में शामिल गिरोह के मास्टरमाइंड के खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने अनाज व्यापारी के साथ छह दिन पूर्व अश्लील वीडियो बनाकर विरियाखेड़ी ईंट भट्टे के पास 25 हजार रुपए व एक पांच ग्राम सोने की अंगूठी भी लूट ली थी। इसके बाद गिरोह में शामिल युवती ने अनाज व्यापारी पर 20 लाख रुपए देने का दबाव बनाया।
एसपी गौरव तिवारी ने शुक्रवार शाम पुलिस कंट्रोल रूम पर पत्रकार वार्ता में बताया कि 24 नवंबर को शातिर गिरोह में शामिल आरोपित युवती महिमा पिता चाल्स जान (22) निवासी एमबीनगर ने अनाज व्यापारी पवन पिता पारसमल जैन (45) निवासी जवाहरनगर (जावरा) को बुलाया था। अनाज व्यापारी जैन को विरियाखेड़ी ईंट के भट्टे के पास एक घर में ले जाने के बाद अन्य आरोपित शिव उर्फ भोला पिता अशोक नाकवाल (24) निवासी लक्ष्मणपुरा, दिनेश उर्फ टका पिता जुझारसिंह डिंडोर (20) निवासी विरियाखेड़ी एवं कालू उर्फ अविनाश पिता अर्जुन छपरी (20) निवासी लक्ष्मणपुरा वहां पहुंचे और उन्होंने अनाज व्यापारी जैन के साथ मारपीट कर चाकू की नोक पर कपड़े उतरवाकर अश्लील वीडियो बनाकर फोटो अपने मोबाइल से खींचे। इसके बाद युवती के गिरोह में शामिल होने का शक न हो इसलिए युवती के सोने-चांदी के आभूषण भी लूट लिए।
हनुमान ताल पर घेराबंदी कर पकड़ा:-
अनाज व्यापारी जैन पर युवती आरोपितों को 20 लाख रुपए देने का दबाव लगातार बना रही थी। पुलिस ने पहली घटना के बाद सायबर सेल की मदद ली तो पता चला कि युवती महिमा भी गिरोह में शामिल है। शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस ने जाल बिछाकर तीनों शेष आरोपितों को अनाज व्यापारी के माध्यम से हनुमान ताल पर बुलवाया। इस दौरान सिविल ड्रेस में घेराबंदी कर खड़े पुलिसकर्मियों को जैसे ही भनक लगी कि आरोपित शिव, दिनेश व कालू रुपए लेने आ गए हैं, उन्हें दबोच लिया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपितों ने युवती के भी गिरोह में शामिल होने की बात कबूली।
दो वाहन सहित लूट की सामग्री बरामद:-
गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लूट के दौरान प्रयुक्त स्कूटर (एमपी-43/ईडी-4286) एवं बाइक (एमपी-43/ईबी-9086) के अलावा व्यापारी की एक सोने की अंगूठी, 25 हजार रुपए, प्लास्टिक की रिवॉल्वर, एक चाकू, एक चांदी का कड़ा, एक जोड़ सोने की बाली सहित चार मोबाइल जब्त किए। पुलिस को अंदेशा है कि गिरोह ने जिले में इस तरह अन्य वारदात को भी अंजाम दिया है, लेकिन बदनामी के डर से फरियादी आगे नहीं आए हैं। इसी के चलते गिरफ्तार चारों आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी।