Breaking

Friday, November 29, 2019

देवर ने अकेला पाकर भाभी के साथ किया जबरदस्ती दुष्कर्म, पति को बताने पर महिला को मिले तीन तलाक

रामपुर. रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर रामपुर (Rampur) में एक देवर ने अपनी ही भाभी से दुष्कर्म (Rape) कर डाला और किसी से बताने पर जान से मार देने की धमकी दी. फिर भी पीड़िता ने पूरी घटना जब अपने पति को बताई तो उसने अपने भाई पर लगे आरोप को गलत बताते हुए महिला को ही तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया. अब पीड़िता ने इंसाफ के लिए कानून का सहारा लिया और पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति, देवर सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला रामपुर के थाना अजीम नगर छेत्र के दोंकपुरी टांडा गांव का है. यहां गांव की रहने वाली युवती का निकाह 7 साल पहले थाना टांडा क्षेत्र के दड़ियाल निवासी एक युवक से हुआ था. विवाहिता का पति दिल्ली में होटल चलाता है. आरोप है कि महिला के पति की गैर हाजिरी में महिला के देवर ने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को यह बात न बताने की धमकी भी दी. जब पीड़िता ने पूरा मामला अपने पति को बताया तो उसके पति ने उसकी एक न सुनी और तीन तलाक दे दिया. पीड़िता के दो बच्चे भी हैं.
पीड़िता ने अपने घर वालों की मदद से थाने पहुंचकर अपने पति व देवर सहित 4 लोगों के खिलाफ तहरीर देकर दुष्कर्म करने, दहेज एक्ट और मुस्लिम महिला तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की:-
मामले में क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि थाना अजीम नगर में एक महिला आई थी, उसने बताया कि उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है. साथ ही उसने बताय कि उसके देवर ने रेप किया था. जब पति को बताया तो उसने तलाक दे दिया. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.