बिजनेस डेस्क। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक (Facebook) का गुरुवार को दुनियाभर में डाउन हो गया। फेसबुक पर ये समस्या भारतीय समयानुसार शाम के करीब 7:20 से शुरू हुई। यूजर्स फेसबुक ओपन करने में कई तरह की दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका अकाउंट खुद से लॉग आउट हो गया है।
कुछ यूजर्स को Sorry, something went wrong का Error मिल रहा है, तो कुछ यूजर्स का पेज लोड नहीं हो रहा है। डाउन डिटेक्टर की वेबसाइट पर दुनिया भर के अलग अलग हिस्सों से लोग इसके बारे में बता रहे हैं। इनमें से ज्यादातर लोग लॉग इन प्रॉब्लम के बारे में बता रहे हैं।
कुछ यूजर्स बता रहे हैं कि उनका अकाउंट ऑटो लॉग आउट हो रहा है। ये एक तरह से खतरे की घंटी है, क्योंकि आम तौर पर फेसबुक में कुछ बड़ी गड़बड़ियों के बाद कंपनी यूजर्स के अकाउंट को रिफ्रेश करती है। पिछली बार जब ऐसा हुआ था, तब कंपनी बाद में बताया कि जिन यूजर्स का अकाउंट हैक हुआ था उन्हीं यूजर्स को ऑटो लॉग आउट कर दिया गया था।
कुछ लोगों के लिए फेसबुक का न्यूज फीड ब्लैंक दिख रहा है। डाउनडिटेक्टर पर कुछ यूजर्स इंस्टाग्राम डाउन होने के बारे में भी बता रहे हैं। लगभग एक घंटे से ये सिलसिला जारी है और अब तक फेसबुक ठीक नहीं हुआ है। फिलहाल कंपनी ने इस पर कोई भी स्टेटमेंट जारी नहीं किया है।