नई दिल्ली. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने अपने लाभार्थियों को मेडिकल सुविधा पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के साथ पार्टनरशिप किया है. ESIC और आयुष्मान भारत के बीच इस खास पार्टनरशिप से 102 जिलों के लाभार्थियों को लाभ मिल सकेगा. साथ ही यहां, अस्पताल खोलने के लिए नियमों में भी कुछ राहत दी जाएगी. इस माध्यम से ESIC करीब 13.56 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है.
अस्पताल खोलने के इन नियमों में होंगे बदलाव :-
श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने बताया, 'ESIC लाभार्थियों को लाभ के लिए हाल ही में ESIC ने आयुष्मान भारत के साथ पार्टनरशिप किया है. इसमें नए जुड़े 102 जिलों के लाभार्थियों को लाभ मिल सकेगा.' गंगवार ने आगे कहा कि इसके अलावा ESIC ने इन जिलों में नए अस्पताल खोलने के लिए नियमों में भी राहत दी है. इसके बाद अब 30 बेड वाला अस्पताल वहां खोला जा सकता है, जहां 20,000 IPs मौजूद हैं. राजधानी दिल्ली के रोहिनी में एक कार्यक्रम में पहुंचे गंगवार ने ESIC-चिंता से मुक्ति मोबाइल ऐप और साझेदारों के लिए हेल्प डेस्क की उपलब्धता की भी जानकारी दी.
क्या है ESIC:-
बता दें कि ESIC एक तरह का सामाजिक सुरक्षा संगठन है, जो जरूरतमंदों को विस्तृत सामाजिक सुरक्षा जैसे उचित चिकित्सा सेवा और नकद लाभ प्रदान करता है. ESIC कानून उन संस्थाओं में लागू होता है जहां 10 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं. इस कानून के तहत अगर किसी कर्मचारी का प्रतिमाह वेतन 21,000 रुपये तक है तो वो कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा कवर और अन्य लाभों के हकदार होंगे. मौजूदा समय में यह कानून देशभर के 12.11 लाख फैक्ट्रियों और संस्थानों पर लागू हे, जिसमें करीब 3.46 करोड़ परिवारों को लाभ मिलता है.