Breaking

Friday, November 29, 2019

प्यार फिर शादी दो बच्चे के बने माता-पिता अब ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

यमुनानगर. रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर देर रात पति-पत्नी (Husband and Wife) ने ट्रेन (Train) के आगे कूद कर जान दे दी. हालांकि दोनों ने लव मैरिज की थी और इन दिनों दोनों के बीच में मामूली विवाद चल रहा था. लेकिन रात को पड़ोसी युवक की बाइक लेकर दोनों रेलवे स्टेशन पहुंचे और ट्रेन के आगे कूद गए. फिलहाल पुलिस ने दोनों के शवो को कब्जे में लेकर मामले की जांच आरंभ कर दी है.
बता दें कि यमुना विहार के रहने वाले नीरज और उसकी पत्नी निशिका दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे. दोनों के बीच का प्यार प्रवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली. अब दोनों के दो बच्चे भी हैं और इन सब लोगों में आपस में बेहद प्यार था. लेकिन कुछ दिनों से इन दोनों के बीच ऐसी अनबन चल रही थी कि दोनों ने एक ही समय में ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी.
पड़ोसी की बाइक लेकर रेलवे स्टेशन गया था नीरज:-
बताया जा रहा है कि नीरज देर रात अपने पड़ोसी विशाल से बाइक मांग कर ले गया. हालांकि नीरज के पास अपनी भी बाइक थी और वही बाइक सुबह रेलवे रेलवे स्टेशन पर मिली थी, जिसके बाद पुलिस इनके परिजनों तक पहुंची. हालांकि दोनो ने एक ही ट्रेन के आगे कूद कर जान दी लेकिन इस सुसाइड के बाद कई ऐसे स्वाल खडे हो रहे है जिनको लेकर अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर में दोनों के बीच हुआ था झगड़ा:-
दरअसल निशिका घर से झगड़ा करने के बाद एक बैग में अपने कपड़े लेकर रेलवे स्टेशन पर आई थी और नीरज उसके पीछे ही पड़ोसी की बाइक लेकर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गया. बताया जा रहा है कि दोनों में रेलवे प्लेटफार्म पर भी कुछ बोलचाल हुई और निशिका प्लेट फार्म पर आ रही ट्रेन के आगे कूद गई. निशिका को बचाने के लिए उसके पति नीरज ने भी जब उसका हाथ पकड़ा तो वह भी उसके साथ ही ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.