Breaking

Friday, November 29, 2019

55 साल के व्यक्ति ने की नाबालिक से छेड़छाड़ लोगो ने पहनाई चप्पलों की माला, मुंह काला कर बेरहमी से पीटा देखें VIDEO

चंडीगढ़. पंजाब (Punjab) के संगरूर (Sangrur) जिले के गांव क्लोदी से एक वीडियो (Video) सामने आया है जिसमें गांव के लोग एक 55 साल के बुजुर्ग का मुंह काला कर उसके गले में चप्पलों की माला पहनाकर उसे पीट रहे हैं. पुलिस ने वीडियो मैं दिख रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 342, 323, 500 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
दरअसल, 55 साल के बुजुर्ग पर आरोप लगे है कि इसने एक 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की. जब इसकी भनक घरवालों को लगी तो आसपास के लोगों की मदद से इस इंसान की एसी सुताई और पुताई की गई कि किसी की भी रूह तक कांप जाए.
देखिये वीडियो:-
वीडियो में लोग कह रहे ये बात:-
वीडियो में लोग कहते सुनाई भी दे रहे हैं कि इसकी वीडियो बनाओ और ज्यादा से ज्यादा वायरल करो ताकि जो घिनोना काम इसने किया है, वो आम लोगों को पता चल सके. फिलहाल आरोपी शख्स अपने किए की सजा जेल में भुगत रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला:-
वहीं पुलिस ने जिन लोगों ने अपने आप ही जज बनकर बुजुर्ग को सजा दी है उन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा औऱ जो कार्रवाई बनती होगी वो की जाएगी.