Breaking

Monday, November 25, 2019

रेत माफिया को महिलाओं ने दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा, पुरुषों ने चलाए लात-घूंसे


छतरपुर. मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा के पास ग्रामीणों ने रेत माफिया की जमकर पिटाई की। महिलाओं ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा, जबकि पुरुषों ने लात-घूसों से उसकी पिटाई की। बताया गया है कि आरोपी रेत माफिया जबरन किसानों की जमीन पर कब्जा करके वहां से रेत का अवैध खनन कर रहा था। मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिले के गौरिहार थाना क्षेत्र में यूपी की सीमा से लगे गांवों में बांदा का रहने वाला एक रेत माफिया आए दिन आकरस्थानीय लोगों को कोजमीन छोड़ने की धमकी दे रहा था। उसने नेताओं और अधिकारियों से अपने संबंध होने की बात कहकर ग्रामीणों पर दबाव बनाना शुरू किया। पहले तो ग्रामीणों ने उससे के हाथ जोड़ जमीन देने से मना किया। लेकिन, जब रेत माफिया नहीं माना तोग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी। महिलाओं ने उसे जमकर चप्पल मारी। इसके बाद उसने भागने की कोशिश की तो कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया और उसके हाथ बांध दिए। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की।