नई दिल्ली। एक ओर जहां पूरे देश में पबजी गेम का विरोध हो रहा है। गुजरात के कई शहरों में पबजी पर प्रतिबंध है और पबजी खेलने के जुर्म में अभी तक 16 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ ऐसी भी खबर है कि भारत में पबजी प्लेयर्स इस खेल के जरिए ही रोजाना 5,000 रुपये तक कमा रहे हैं। यहखेल व्हाट्सऐप के जरिए चल रहा है।एक प्लेयर्स को मारने पर 15 रुपये तक दिए जा रहे हैं। जानिए कैसे पबजी से लोग पैसे कमा रहे हैं:-
पबजी में भी सट्टेबाजी शुरू हो गई है
अंग्रेजी वेबसाइट कीरिपोर्ट के मुताबिक भारत में PUBG मोबाइल के प्लेयर्स शर्त लगाकर गेम खेल रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं। कहा जा सकता है किक्रिकेट और अन्य खेल की तरह पबजी में भी सट्टेबाजी शुरू हो गई है।साइबर सुरक्षा और कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की गतिविधि पर प्रतिबंधियां ठीक नहीं हैं। इस समय भारत में जिन वीडियो गेम में सट्टेबाजी चल रही है, उनमें पबजी, फोर्टनाइट, तीनपत्ती, ड्रीम11, एमपीएल, क्लैश ऑफ क्लैन्से जैसे शामिल हैं। इनमें पबजी सबसे ऊपर है। बता दें किहाल ही में Tencent Games ने PUBG PC के लिए लाइट वर्जन रिलीज किया था। वहीं डेवलपर्स ने इसमें कुछ नए वेपन और आइटम जोड़ने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक यह नई अपडेट गेम में अन्य प्लेटफॉर्म सर्विस के फीचर्स और फंगशनेलिटी लेकर आएगी। फिलहाल ओपन Beta वर्जनमें उपलब्ध है।