ऑटो डेस्क। बाइक्स की दुनिया में रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की अपनी खास जगह है. बाइक्स को लेकर जिनको क्रेज़ है उनके लिए कई कंनपियां कई तरह का मॉडीफाइड वर्ज़न भी पेश करती रहती हैं. इसी कड़ी में बैंगलौर बेस्ड बाइक को मॉडीफाई करने वाली कंपनी बुलेटियर कस्टम्स ने रॉयल एनफील्ड का एक खास मॉडीफाइड वर्ज़न पेश किया है. इसका नाम धर्मा है.
इसके एक्सटीरियर को काफी अच्छा टच दिया गया है. इसके एक्सटीरियर की ओवरहॉलिंग इस तरह से की गई है कि इसका लुक काफी शानदार हो गया है. जैसे- फ्रंट में राउंड हेडलाइट दिया गया है जो कि इसके रेट्रो लुक की तुलना में इसे काफी बेहतर बना देता है. इसके प्रोजेक्टर हेडलैंप इसे काफी माडर्न लुक देते हैं.
इसका हैंडल बार बिल्कुल फ्लैट है और इसमें एक सिंगल पॉड इन्स्ट्रूमेंट क्ल्स्टर है. अगर इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो इसके साइड पैनल्स को काले रंग से पेंट कर दिया गया है. फ्यूल टैंक के ऊपर हाथ से पेंट किए हुए ग्राफिक्स भी हैं और इसमें चक्र जैसी डिज़ाइन दिखती है.
बाइक से सब-फ्रेम को भी मॉडीफाई कर दिया गया है जो कि इसे काफी सुंदर लुक देता है. इस मोटरसाइकिल में पीछे कोई भी सीट नहीं है. साथ ही इसमें पीछे के फूट पेग्स भी नहीं दिए गए हैं. पीछे की लाइट्स को कस्टम सैडल के पीछे लगाया गया है. हार्डवेयर की बात करें तो धर्मा में नए एलॉय व्हील्स का प्रयोग किया गया है. स्टॉक रियर टायर को और भी चौड़ा कर दिया गया है. हालांकि, इसके फ्रंट और बैक सस्पेंशन वैसा ही है जैसा पहले था.