Breaking

Monday, November 25, 2019

SBI का ATM काटते पकड़ा ITBP का जवान, साथी भी गिरफ्तार

हिमाचल। जिला किन्नौर के पूह खंड की मूंरग पंचायत में शनिवार देर रात 1:00 बजे एसबीआई के एटीएम को काटते आईटीबीपी के कांस्टेबल और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे ऑक्सीजन गैस, एलपीजी सिलिंडर, चाकू, वायर कटर, गैस कटर और पेचकस बरामद किया है।
एसपी एसआर राणा ने बताया कि दोनों को सोमवार को सीजेएम किन्नौर की अदालत में पेश किया जाएगा। आरोपी कांस्टेबल संदीप कुमार (26) आईटीबीपी की 19वीं वाहिनी भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में मूरंग कैंप में कार्यरत है। पुलिस ने आईटीबीपी को मामले की सूचना दे दी है।
संदीप राजस्थान के सीकर का है जबकि इसका साथी घनश्याम (21) अलवर का रहने वाला है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर पता लगा रही है कि इनका किसी चोर गिरोह से संबंध तो नहीं है। पुलिस के अनुसार शनिवार देर रात ये दोनों एटीएम को काट रहे थे। आवाज सुनकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रेम बौद्ध को दी।
उन्होंने ग्रामीणों के सहयोग से एटीएम का शटर बंद कर दोनों को दबोच लिया। भीतर से ये दोनों गोली मारने की धमकी देते रहे लेकिन शाखा प्रबंधक ने पुलिस को बुला लिया। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दलीप चंद की अगुवाई में पहुंची टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।