Breaking

Friday, November 15, 2019

SDM ससुर व SDO पति सहित सास पर पत्नी ने कराया 50 लाख के दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज

भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने पीडब्लूडी खंडवा में पदस्थ एसडीओ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। एसडीओ की पत्नी ने पति, सास और ससुर के खिलाफ प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इधर, एसडीओ ने आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने जब कोर्ट में पत्नी से अलग रहने के लिए अर्जी दी, उसी के बाद पत्नी ने उनके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज कराया है।
हबीबगंज थाना प्रभारी एसके सक्सेना ने बताया कि फरियादी प्राची शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि वह एमबीए पास है और जावरा रतलाम में रहती है। 14 जून 2018 को उसकी शादी खंडवा पीडब्ल्यूडी में पदस्थ एसडीओ सजल उपाध्याय से हुई थी। उनके पिता संजय उपाध्याय सिलवानी में एसडीएम हैं।
शादी के बाद से ही उसके पति सजल, सास मीना और ससुर संजय दहेज में 50 लाख और जेवरात लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जब उसके परिजनों ने दहेज नहीं दिया तो उन्होंने उसे मारपीट करके घर से बाहर निकाल दिया।

रोजाना अच्छी ख़बरें पाने के लिए News1india के Official Whats App number 9753388150 को अपने फोन में Save करें, आप अगर किसी ग्रुप में है, तो हमारा नंबर उस ग्रुप में एड कर सकते हैं।