छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा परिवार परामर्श केंद्र में एक दंपती के बीच विवाद का मामला आया है। फेसबुक पर दोस्ती के 6 माह बाद दोनों ने चार तरीके से प्रेम विवाह किया। अब शादी के 9 माह बाद ही विवादों से तंग होकर दोनों तलाक चाह रहे हैं। केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र की एक विवाहिता ने तलाक के लिए आवेदन दिया है। दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। पत्नी ने कहा कि उन दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी। 6 माह तक प्रेम संबंध रहने के बाद उन्होंने हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्म के रिवाजों से प्रेम विवाह के अलावा कोर्ट मैरिज भी की। इस तरह चार तरीके से शादी की।सात जन्मों तक एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसम खाई। शादी के 9 माह में ही आए दिन विवाद हो रहे हैं। पति को शराब की लत है। वह शराब पीकर विवाद करता है। इसलिए वह तलाक चाहती है।
इस पर पति ने कहा कि पत्नी अपनी हरकतें नहीं सुधार रही। जब भी हम दोनों में विवाद होता है तो वह मुझसे कहती है कि शादी से पहले उसका किसी अन्य युवक से अफेयर था। हम दोनों के बीच तुम जबरन आ गए और शादी करके हमारा अफेयर बेकार कर दिया।
तुम बीच में नहीं आते तो उसी युवक से शादी करती। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी अब भी उस युवक से मिलने जाती है। काउंसलर ने दोनों को समझाया, लेकिन दोनों के बीच कोई समझौता न होने के कारण मामले को विचाराधीन रखा गया है। उन्हें पुनर्विचार करने को कहा गया है।