बैतूल/(मध्यप्रदेश)। स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ कर रहे एक मनचले की छात्राओं ने जमकर धुनाई की। पुलिस ने मनचलों को पीटने का पूरा अवसर छात्राओं को दिया। इस दौरान दो मनचले भाग निकले। इस दौरान खासी भीड़ जमा हो गई थी।
सुनसान मार्ग पर आए दिन होती हैं इस तरह की हरकतें:-
बताया जाता है कि भरकावाड़ी मार्ग सुनसान होने से वहां आए दिन मनचले छात्राओं से छेड़छाड़ कर उन्हें अपना नंबर देने की कोशिश करते हैं। शनिवार शाम को भी तीन मनचले वहां खड़े थे। कुछ छात्राएं निकलीं, तो उन्होंने छात्राओं को रोककर जबरिया बात करने की कोशिश की। इस पर छात्राएं रोने लगीं। इसी बीच एक अन्य मामले के आरोपितों को लेकर जा रही डायल-100 टीम वहां रूक गई।
एक युवक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया:-
टीम को देखकर तीनों मनचले भागने लगे, लेकिन उनमें से नितिन नामक युवक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। पुलिसकर्मी ने उसे निकाला और छात्राओं से पिटाई लगवाई। पुलिस के कहने पर युवक ने छात्राओं से माफी मांगी। दोबारा ऐसा न करने की कसम खाई। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। दो अन्य युवक भाग निकले।
सबक सिखाया था:-
डायल-100 वाहन भरकावाड़ी से आ रहा था। रास्ते में स्कूली छात्राओं को तीन युवक परेशान कर रहे थे। डायल-100 को देखकर यह तीनों भागे तो एक युवक पानी से भरे गड्ढे में गिर गया। डायल-100 के स्टाफ ने उसे बाहर निकाला और छात्राओं से पिटाई कराकर सबक सिखाया। छात्राओं से माफी मांगने के बाद युवक को छोड़ दिया।
-भैयालाल उइके, सब इंस्पेक्टर, थाना बैतूल बाजार-