Breaking

Wednesday, December 11, 2019

आपसी कहासुनी में धारदार हथियार से हमला कर कलयुगी बेटे ने बाप को उतारा मौत के घाट

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले में एक पुत्र ने अपने पिता की निर्मम तरीके से हत्या कर दी. बताया जा रहा कि आपसी विवाद में बेटे ने अपना आपा खो दिया और अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसके कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी पुत्र मौके से फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.
पिता की हत्या कर आरोपी पुत्र मौके से हुआ फरार:-
घटना जिल के दिवेर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के अनुसार अनुसार पिता पेमाराम और उसके पुत्र अमराराम का देर रात किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर पुत्र अमराराम ने धारदार हथियार से पिता पर हमला बोल दिया और पिता को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद आरोपी पुत्र जंगल की तरफ भाग गया.
आरोपी पुत्र की तलाश में जुटी पुलिस:-
पुलिस ने परिजनों से शिकायत लेकर आरोपी पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दी है. दिवेर थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह ने बताया कि थाने पर हत्या की सूचना के बाद पुलिस जाप्ता मौके पर पंहुचा और पिता को देवगढ़ अस्पताल पंहुचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.