Breaking

Saturday, December 7, 2019

महिला पुलिसकर्मियों की मांग, यहां भी बलात्कारियों को मिले हैदराबाद जैसी सजा

पटना/(बिहार)। हैदराबाद में वेटनरी डॉक्टर से गैंगरेप के बाद हत्या और फिर लाश को जला देने के आरोपियों का एनकाउंटर हो गया और सभी मारे गए।हैदराबाद पुलिस की इस कार्रवाई की चहुँओर प्रशंसा हो रही है।बिहार में भी अब रेपिस्टों के साथ हैदराबाद जैसी सजा देने की मांग उठने लगी है।
यह मांग आम-आवाम की तरफ से तो उठ हीं रही है पुलिसकर्मी भी अब यह मांग उठाने लगे हैं।बिहार पुलिस की महिला विंग की तरफ से यह आवाज उठी है कि बिहार में भी हैदराबाद जैसा एनकाउंटर की जरूरत है।
पटना के कारगिल चौक पर सुरक्षा में तैनात पटना पुलिस की महिला जवानों ने एक स्वर से कहा कि पटना हो या हैदराबाद रेपिस्टों के साथ वही सलूक होना चाहिए।महिला सिपाही की मानें तो हैदराबाद पुलिस ने दुष्कर्म करने वालों के साथ सही सलूक किया है।पुलिस का एनकाउंटर पूरी तरह से जायज है।